जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट के पैट्रन-इन-चीफ हाजी अब्दुल हमीद चौधरी के अनुरोध पर जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय कार्य मंत्री जावेद अहमद राणा ने हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित केबी पब्लिक स्कूल एवं
जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन


जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट के पैट्रन-इन-चीफ हाजी अब्दुल हमीद चौधरी के अनुरोध पर जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय कार्य मंत्री जावेद अहमद राणा ने हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित केबी पब्लिक स्कूल एवं आसपास की गुर्जर कॉलोनी का दौरा किया। 26 अगस्त को आई इस अचानक बाढ़ ने स्कूल सहित कॉलोनी को भारी नुकसान पहुँचाया है।

अपने दौरे के दौरान मंत्री ने प्रभावित परिवारों, स्थानीय नागरिकों एवं जीडीसीटी प्रबंधन से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और उन्हें सहानुभूति पूर्वक हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह रंधावा, डीडीसी सदस्य तरणजीत सिंह टोनी, जीडीसीटी के चेयरमैन अरशद अली चौधरी, महासचिव इंजीनियर मोहम्मद सादिक आज़ाद, ट्रस्टीगण, पीएचई के मुख्य अभियंता चौ. मोहम्मद हनीफ चौहान, यूईईडी के मुख्य अभियंता इंजीनियर जुगल किशोर, प्रशासनिक अधिकारी तथा स्थानीय समाज के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।

मंत्री ने व्यापक निरीक्षण के बाद अधिकारियों को प्रभावित परिवारों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु प्राथमिकता के आधार पर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूईईडी के मुख्य अभियंता को तुरंत रोकथाम उपाय शुरू करने और स्थायी समाधान हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने सेना के उच्चाधिकारियों से बात कर पानी का बहाव सेना परिसर से नाले की ओर मोड़ने की दिशा में जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया, ताकि जन-जीवन एवं संपत्ति सुरक्षित रह सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा