Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामबन, 31 अगस्त हि.स.। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को रामबन जिले के मारोग और बाली नाला में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के क्षतिग्रस्त हिस्सों का निरीक्षण किया जो हाल के दिनों में अचानक आई बाढ़ और बादल फटने से प्रभावित हुए हैं।
उमर ने कहा कि निरीक्षण किया जा रहा है। राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मैंने एनएचएआई और जिला प्रशासन से बात की है। उनका कहना है कि मरम्मत में 20-25 दिन लगेंगे हालाँकि वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हैं।
राजगढ़ में हाल ही में हुए बादल फटने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधायक ने कल मुझसे फ़ोन पर बात की। मैंने तुरंत अपने अधिकारियों से बात की और हमने उनके लिए राहत की घोषणा की। डीसी और एसपी मौके पर पहुँच गए। रेड क्रॉस ने भी व्यवस्था की है। हम जो भी और ज़रूरत होगी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह