Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। एक बार फिर से जम्मू में भारी बारिश ने लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उकेर दी हैं। बीती बाढ़ के घावों से लोग अभी तक उबर नहीं पाए थे कि नई बारिश ने शहर की स्थिति फिर से चिंताजनक बना दी है। तवी नदी के किनारे सभी नाले उफान मारने लगे हैं, और लोग पुराने मलबे और नुक्सान की चिंता में घिर गए हैं।
शहरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि तेजी से नालों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता