तिरुपति बालाजी मंदिर जम्मू में भव्य लंगर का आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। तिरुपति बालाजी मंदिर, जम्मू में रविवार को एक भव्य लंगर का आयोजन किया गया। इस लंगर का प्रबंधन समाजसेवी राजू जंडयाल और जम्मू-कश्मीर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्राधिकरण के अधीक्षक आ
तिरुपति बालाजी मंदिर जम्मू में भव्य लंगर का आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद


जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। तिरुपति बालाजी मंदिर, जम्मू में रविवार को एक भव्य लंगर का आयोजन किया गया। इस लंगर का प्रबंधन समाजसेवी राजू जंडयाल और जम्मू-कश्मीर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्राधिकरण के अधीक्षक आर.सी. सुब्रमण्यम, साई कृष्ण मंदिर निरीक्षक किरण और रमेश बाबू भी उपस्थित रहे। राजू जंडयाल ने बताया कि यह लंगर प्रत्येक रविवार को मंदिर प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जाता है। भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के बाद श्रद्धालु लंगर में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक पहल की सराहना करते हुए मंदिर प्राधिकरण और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रवीण शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें आज तिरुपति बालाजी मंदिर आने का सौभाग्य मिला। उन्होंने जम्मू तिरुपति बालाजी मंदिर प्राधिकरण का आभार जताते हुए कहा कि समाजसेवी राजू जंडयाल के प्रयास से हर रविवार लंगर का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र बन गया है। उन्होंने जम्मू के लोगों से भी अपील की कि वे मंदिर आकर भगवान वेंकटेश्वर के चरणों में शीश नवाएँ और आशीर्वाद प्राप्त करें। लंगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा