Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर की ओर से जम्मू, उधमपुर और बडगाम जिलों में भव्य साइक्लिंग रैलियों का आयोजन किया गया। इन रैलियों में बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट शामिल हुए जिनमें सीआरपीएफ के जवानों, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। जम्मू में रैली का शुभारंभ के.के. हक्कू स्टेडियम से किया गया। इसे स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ जम्मू की मुख्य खेल अधिकारी अनीसा वानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर 76 बटालियन सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मोहन श्याम विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली, जिसमें स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन एस. रविंदर सिंह, अध्यक्ष डॉ. अरविंदर सिंह अमन, उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह गोल्डी, महासचिव ओ.पी. शर्मा, चीफ कोऑर्डिनेटर एस.एस.एस. गिल, सीईओ रवि सलगोत्रा और कोषाध्यक्ष तजिंदर सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनके जन्मदिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अनीसा वानी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करती हैं। उधमपुर में रैली का नेतृत्व राजेश शर्मा, संयुक्त सचिव (जम्मू) और बडगाम में मोहम्मद अकबर खान, संयुक्त सचिव (कश्मीर) ने किया। यातायात प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के चलते कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ जे एंड के की यह पहल खेल भावना और फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में जागरूकता फैलाने का एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा