Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 31 अगस्त (हि.स.)। पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सरकारी मिडिल स्कूल पाडपवन के परिसर में लगभग 50 फुट लंबा एक विशाल देवदार का पेड़ काटे जाने के बाद मामला दर्ज किया है। यह घटना हरपोरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई जो कि डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर के कार्यालय से मात्र 100 मीटर दूर है।
सूत्रों के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों ने रात में कटर्स और आरी का उपयोग करके पेड़ काटा। इस निडर कृत्य ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि यह स्थान सीधे वन अधिकारियों की निगरानी में आता है। वरिष्ठ वन अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और पुलिस थाना हरपोरा में FIR संख्या 44/2025 दर्ज की गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने इसे हरित सोने की खुली लूट करार दिया और आरोप लगाया कि यह कोई अलग घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि शोपियां में हाल के महीनों में कई ऐसे अवैध वृक्ष कटाई के मामले सामने आए हैं। स्थानीय लोगों ने वन कर्मचारियों, ठेकेदारों और लकड़ी तस्करों के बीच गठजोड़ होने का भी आरोप लगाया, जिससे जंगलों की लूट अनियंत्रित रूप से जारी है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इसमें शामिल दोषियों की पहचान कर उन्हें कानून के कटघरे में लाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता