Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ , 31 अगस्त (हि.स.)।
पुंछ के उपायुक्त ने जिले में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और स्टॉक की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की।
बैठक के दौरान, उपायुक्त ने एलपीजी, खाद्यान्न, पेट्रोल और डीज़ल के मौजूदा स्टॉक की विस्तार से समीक्षा की और जनता के लिए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने का महत्व बताया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपूर्ति एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय करने और आवश्यक वस्तुओं के प्रभावी वितरण के लिए निगरानी तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने यह भी जोर दिया कि जिले में आवश्यक वस्तुओं की भंडारण क्षमता बढ़ाई जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति या आकस्मिक परिस्थिति में पर्याप्त भंडार उपलब्ध रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता