कांग्रेस नेता रमण भल्ला का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा बाढ़ राहत में सरकार नाकाम
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता रमण भल्ला ने जम्मू संभाग में आई भीषण बाढ़ पर केंद्र सरकार को निष्क्रिय और लापरवाह बताते हुए कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में प्रशासन
केंद्र सरकार


जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता रमण भल्ला ने जम्मू संभाग में आई भीषण बाढ़ पर केंद्र सरकार को निष्क्रिय और लापरवाह बताते हुए कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है, जबकि लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। भीषण बाढ़ पर सरकार की उदासीनता और लापरवाही ने लोगों की तकलीफें और बढ़ा दी हैं।

भल्ला ने रविवार को बरमिनी, ग्रेटर कैलाश, लोअर गाडीगढ़, राया मोड़, अजीत नगर और मंगुचक जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर तबाही का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जेकेपीसीसी के वरिष्ठ नेता अमृत बाली, राजिंदर सिंह नाथू, पवन भगत, गुरमीत सिंह, सरदार इंदरपाल सिंह, जतिन वशिष्ठ, मंगत राम, गुरबख्श सिंह, चैन राम पंच, राजेश शर्मा बब्बी, हैप्पी शर्मा, राज कुमार, डॉ. मनोहर लाल, बाबू राम, अजय रैना और संतोष शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भल्ला ने आरोप लगाया कि प्रशासन न केवल बाढ़ के लिए तैयार नहीं था बल्कि प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास उपलब्ध कराने में भी पूरी तरह नाकाम रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत स्वास्थ्य शिविर और अस्थायी शेल्टर स्थापित करे, बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल करे, सड़क व संचार सुविधाएँ दुरुस्त करे तथा किसानों को फसल नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दे।

उन्होंने कहा कि केवल राहत पैकेज की घोषणा करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि ज़मीन पर त्वरित कार्रवाई जरूरी है। प्रभावित लोगों को अभी भोजन, पानी, छत और स्वास्थ्य सुविधाएँ चाहिए। साथ ही, उन्होंने व्यापक सर्वेक्षण कराने पर जोर दिया ताकि वास्तविक नुकसान का आकलन कर ठोस पुनर्वास योजना बनाई जा सके। भल्ला ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस मुश्किल घड़ी में जम्मू संभाग की जनता के साथ खड़ी है और उनकी आवाज़ बुलंद करती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा