भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सुना प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती ने आज वार्ड नंबर 29, राइस मिल शक्ति नगर, जम्मू पश्चिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को कार्यकर्ताओं
भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सुना प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम


जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती ने आज वार्ड नंबर 29, राइस मिल शक्ति नगर, जम्मू पश्चिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ सुना। इस कार्यक्रम का आयोजन ओबीसी रिहाड़ी बक्शी नगर मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों, समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परवीन बड्याल (जिला उपाध्यक्ष ओबीसी), भारत भूषण काका जी, इंदरजीत जी, रमेश लोरिया, राजकुमार, रमेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगामी त्यौहारों के दौरान “वोकल फॉर लोकल” को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि हर नागरिक को मेड इन इंडिया उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना और खेलों की भूमिका पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने श्रीनगर की डल झील पर हुए पहले ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ का उल्लेख करते हुए इसे राष्ट्रीय एकता और युवा ऊर्जा का प्रतीक बताया।

उन्होंने हाल में आई बाढ़ और भूस्खलन पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और राहत कार्यों में लगे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्म ज्योत सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश केवल प्रेरणा ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की दिशा में मार्गदर्शन है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, एकता और स्वदेशी अपनाने पर प्रधानमंत्री का जोर भविष्य में भारत को विश्व गुरु बनाने का आधार बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा