Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 अगस्त हि.स.। अधिकारियों ने रविवार को खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 1 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया।
स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश और भूस्खलन के बीच छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
पूर्व के आदेशों के क्रम में और पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश और भूस्खलन को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 01-09-2025 (सोमवार) को बंद रहेंगे स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू, डॉ. नसीम जावेद चौधरी द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है।
स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में आगे के निर्णय मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद लिए जाएँगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता