बाबा सिधगोरिया धाम में 56वां शतचंडी महायज्ञ सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। बाबा सिधगोरिया धाम, पलौडा में आयोजित 11 दिवसीय धार्मिक उत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर 56वें शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं और गणमान्
बाबा सिधगोरिया धाम में 56वां शतचंडी महायज्ञ सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद


जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। बाबा सिधगोरिया धाम, पलौडा में आयोजित 11 दिवसीय धार्मिक उत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर 56वें शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। अंतिम दिन की शुरुआत प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी से हुई, जो मंदिर से आरंभ होकर टॉप पलौडा, पटोली, जग्गी दरबार, जानिपुर और मुठी कैंप से होती हुई वापस मंदिर पहुँची। दोपहर 2 बजे पूर्णाहुति एवं महाभंडारे के आयोजन ने पूरे वातावरण को भक्ति और आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने महंत श्री डॉ. सत्यानारायण दास जी महाराज द्वारा प्रस्तुत श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम प्रवचन को सुना। उनके गूढ़ और सरल व्याख्यान ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, महंत श्री कुलदीप सिंह जी महाराज ने विशाल संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी पर आभार जताते हुए कहा कि यह सफलता भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक है। समापन समारोह में टीम जम्मू के चेयरमैन जोरावर सिंह जम्वाल ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा पर गहरी चिंता व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति तथा शोकसंतप्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में महंत रमेश्वर दास जी महाराज, महंत दत्त गिरी जी महाराज (अध्यक्ष, शतदर्शन साधु समाज) सहित अनेक राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं। 11 दिनों तक चले इस महायज्ञ ने श्रद्धालुओं के मन-मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ी और उन्हें दिव्य शांति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा