Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। ड्रैग फ्लिकर दीपिका प्रशिक्षण सत्र के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण महिला एशिया कप के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ चीन नहीं जा सकीं। हॉकी इंडिया ने शनिवार को यह घोषणा की।
दीपिका, जो अगले कुछ हफ़्तों तक रिहैब में रहेंगी, की जगह साक्षी को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट 5 से 14 सितंबर तक हांग्जो में आयोजित किया जाएगा। विजेता टीम अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।
इससे पहले आज भारतीय महिला हॉकी टीम आगामी महिला एशिया कप 2025 के लिए हांग्जो, चीन के लिए रवाना हुई। 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कप्तान सलीमा टेटे कर रही हैं, जो इस टूर्नामेंट को जीतकर अगले साल होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2026 के लिए भारत का स्थान पक्का करना चाहती हैं।
आगामी प्रतियोगिता को लेकर सलीमा ने कहा, यह टूर्नामेंट हमारे लिए अगले साल होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए अपना स्थान पक्का करने का एक बेहतरीन अवसर है और हम इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। फिलहाल हमारी पहली प्राथमिकता अपने पूल में शीर्ष पर रहकर सुपर फ़ोर में पहुँचना है। इसके बाद, हम हर मैच को जैसे-तैसे पूरा करेंगे और ट्रॉफी की ओर बढ़ेंगे।
भारत को पूल बी में रखा गया है और ग्रुप चरण में उसका सामना जापान, थाईलैंड और सिंगापुर से होगा। वे 5 सितम्बर को थाईलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, उसके बाद 6 सितम्बर को जापान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे और फिर 8 सितम्बर को सिंगापुर के खिलाफ अपना अंतिम पूल-स्टेज मैच खेलेंगे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे