Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 30 अगस्त (हि.स.)। युवा कांग्रेस नेता रॉबिन शर्मा ने जम्मू संभाग के जिला कठुआ में हाल ही में आई आपदा के बाद बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए उचित और जल्द मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आपदा के समय बड़ी राहत पैकेज जारी की गई थी, उसी तरह जम्मू संभाग के लिए भी गृह मंत्री अमित शाह को एक बड़ा राहत पैकेज जारी करना चाहिए, खासकर जब वे एक सितंबर में जम्मू दौरे पर आ रहे हैं।
पत्रकारों को संबंोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही के बाद कांग्रेस नेता रॉबिन शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह से बड़े राहत पैकेज की घोषणा करने का आग्रह किया है। शर्मा का कहना है कि विकास के नाम पर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ चिंता का विषय है और अवैध माइनिंग और पेड़ों की कटाई से भारी तबाही हुई है। रॉबिन शर्मा ने अवैध माइनिंग को आपदा के प्रमुख कारणों में से एक बताया और भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने नेताओं से जम्मू संभाग के लिए राहत पैकेज की मांग करें। उन्होंने जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर के दोनों संभागों के साथ समानता के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए और प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। शर्मा ने कहा कि बाढ़ से कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है और कई लोग फंसे हुए हैं। रॉबिन शर्मा ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुलों के निर्माण में सब-स्टैंडर्ड सामग्री का उपयोग जांचा जाना चाहिए। और दोषी कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया