यूपी टी20 लीग: रिंकू सिंह की तूफानी पारी से मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत
लखनऊ, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश टी20 लीग सीजन-3 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने काशी रूद्राज को 7 विकेट से हराकर दमदार जीत दर्ज की। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेरठ ने 16वें ओवर स
यूपी टी20 लीग: रिंकू सिंह की तूफानी पारी से मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत


लखनऊ, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश टी20 लीग सीजन-3 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने काशी रूद्राज को 7 विकेट से हराकर दमदार जीत दर्ज की। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेरठ ने 16वें ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के कप्तान रिंकू सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 78 रन बनाए, जबकि माधव कौशिक ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन ठोके।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रूद्राज की शुरुआत खराब रही। शुरुआती 6 ओवर में ही उसने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि कप्तान करण शर्मा (61 रन, 50 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने एक छोर संभाले रखा। शुभम चौबे ने 29 रन (19 गेंद) की तेज पारी खेलकर टीम को 135 रन तक पहुंचाया। मेरठ के लिए कार्तिक त्यागी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 04 विकेट झटके। विजय ने 02 विकेट और विशाल चौधरी ने 01 विकेट लिया।

136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत भी खराब रही। पहले ही ओवर में स्वस्तिक छिकारा शून्य पर आउट हो गए। विकेटकीपर आकांक्षये दुबे भी केवल 4 रन बना सके। इसके बाद रिंकू सिंह और माधव कौशिक ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए काशी के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। रिंकू ने अपनी 78 रन की पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े, जबकि माधव ने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 34 रन बनाए। टीम ने केवल 15.4 ओवर में ही 139 रन बना लिए और 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

मैच में मेरठ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्तिक त्यागी ने 4 विकेट लेकर काशी की बल्लेबाजी लाइन-अप को झकझोर दिया। विजय ने 4 ओवर में केवल 22 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, विशाल चौधरी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर एक विकेट लिया।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय