Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। कठुआ–माधोपुर डाउन लाइन पर ब्रिज नंबर 17 पर ट्रैक में मिसएलाइन्मेंट (गड़बड़ी) आने के कारण रेलवे ने ट्रैफिक को पूरी तरह निलंबित कर दिया है। इसके चलते जम्मू डिवीजन से चलने वाली और यहां पहुँचने वाली कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार रविवार 31 अगस्त को जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से दर्जनों प्रमुख ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इनमें जेहलम एक्सप्रेस (जम्मू–पुणे), हिमगिरि एक्सप्रेस (जम्मू–हावड़ा), अर्चना एक्सप्रेस (जम्मू–पटना), जम्मू–अजमेर एक्सप्रेस, जम्मू–नई दिल्ली राजधानी, उत्तर सम्पर्क क्रांति, श्री शक्ति एक्सप्रेस और दोनों वंदे भारत ट्रेनों समेत कई अहम गाड़ियाँ शामिल हैं।
इसी तरह श्रीनगर (कटरा) से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस, जामनगर एक्सप्रेस, कोटा एक्सप्रेस और जम्मू मेल को भी रद्द कर दिया गया है। उधमपुर से चलने वाली दिल्ली एसी एक्सप्रेस समेत स्थानीय डीएमयू सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
रेलवे ने बताया कि कठुआ-माधोपुर ट्रैक पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और स्थिति सामान्य होते ही ट्रेनों की आवाजाही बहाल की जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता