Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। भाकपा के राज्या सचिव के रूप में चुने गए महेंद्र पाठक ने कहा है कि पार्टी राज्य में जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष को तेज करेगी।
पाठक शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड में लाल झंडे के विकल्प के लिए राज्य स्तरीय संगठन को मजबूत करने, जन समस्याओं को लेकर जन आंदोलन विकसित करने का फैसला लिया गया है। पिछले दिनों हुए पार्टी के सम्मेलन में जल जंगल जमीन की हिफाजत करने और खनिज संपदाओं के दोहन पर रोक लगाने, बेरोजगार युवाओं के रोजगार 10 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता, वित्त रहित शिक्षा, विस्थापन नीति विस्थापन आयोग का गठन सहित दर्जनों प्रस्ताव आंदोलन के लिए पास किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राज्य भर से 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचे थे। इसमें से 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया। वहीं राज्य के संचालन के लिए 47 सदस्य राज्य परिषद, 21 सदस्यों कि राज्य कार्यकारिणी का गठन किया गया। दूसरी बार राज्य सचिव चुने जाने पर पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड में जनता की जन समस्याओं को लेकर जन आंदोलन तेज किया जाएगा।
आने वाले दिन में लोकसभा और विधानसभा की चुनाव सहित पंचायत और नगर निगम के चुनाव में भी पार्टी बढ़कर के हिस्सा लेगी। उन्होंकने अभी से ही चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं को जाने का आह्वान किया। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में वाम विकल्प देने की वकालत की। झारखंड में मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण के लिए छात्रों युवाओं साथ ही महिलाओं को भी जोड़ने के लिए रणनीति बनाई गई।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे और जिला सचिव अजय कुमार सिंह उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak