असम में 'जनी शिकार महोत्सव' की मुख्य अतिथि हाेंगी शिल्‍पी
रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर हैं। वे असम में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली है। शनिवार को उनकी ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी गयी।
असम में मंत्री का स्वागत करते लोग


रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर हैं। वे असम में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली है। शनिवार को उनकी ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी गयी।

मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वे आदिवासी विमेंस एसोसिएशन की ओर से 31 अगस्त को डिब्रूगढ़ जिला पुस्तकालय में आयोजित होने वाले 'जनी शिकार महोत्सव' में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगीं और समाज के लोगों को संबोधित करेंगी। यह महोत्सव आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का बड़ा मंच माना जा रहा है।

इसके साथ ही शिल्पी नेहा तिर्की असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से चलाए जा रहे वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत आयोजित बीएलए ट्रेनिंग कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी।

इससे पहले शनिवार को वे डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पहुंची। जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका पारंपरिक रीति-रिवाजों से भव्य स्वागत किया। इस दौरान आदिवासी समाज के स्नेह से मंत्री भावुक नजर आईं।

---------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar