Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। जम्मू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के एक सक्रिय प्रयास के तहत जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने प्रमुख अधिकारियों, विधायकों और जिला प्रमुखों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। जिसका मुख्य उद्देश्य हाल ही में आई बाढ़ के बाद बाधित हुई जल आपूर्ति सेवाओं की बहाली का आकलन और उसमें तेजी लाना था।
सत्र के दौरान मंत्री को चल रहे पुनर्स्थापन प्रयासों, अब तक हुई प्रगति, सामने आई चुनौतियों तथा राहत कार्यों में तेजी लाने और सामान्य जल आपूर्ति बहाल करने के लिए कार्यान्वित किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी गई। राणा ने जल आपूर्ति के बुनियादी ढाँचे को बहाल करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया, विशेष रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में, ताकि निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। मंत्री ने उन क्षेत्रों में तत्काल पानी के टैंकर तैनात करने के निर्देश दिए जहाँ पानी की आपूर्ति गंभीर रूप से बाधित हुई है। उन्होंने मौजूदा टैंकरों के बेड़े को बढ़ाने और निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अंतरिम आधार पर निजी पानी के टैंकरों का उपयोग करने की भी सिफारिश की। इसके अतिरिक्त उन्होंने उन क्षेत्रों में दमकल गाड़ियों के उपयोग का प्रस्ताव रखा जहाँ टैंकर या पाइपलाइन नहीं पहुँच पा रही हैं, ताकि प्रभावित समुदायों को पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। पुनर्स्थापना प्रयासों को सुव्यवस्थित करने के लिए मंत्री ने विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने और बहाली कार्य को समय पर पूरा करने के लिए एक समर्पित नोडल अधिकारी की नियुक्ति का निर्देश दिया।
इसके अलावा, उन्होंने मुख्य अभियंता को बहाली कार्यों के वितरण की निगरानी करने और बहाली प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जनशक्ति को युक्तिसंगत बनाने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र-विशिष्ट चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया और बहाली की गति को तेज करने का आग्रह किया। जवाब में मंत्री ने विधायकों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताएँ सरकार की प्राथमिकता हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि समस्याओं के समाधान और बहाली प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कई उपाय पहले से ही चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त, विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) को जल शक्ति विभाग द्वारा चिन्हित समर्पित फीडर लाइनों को तुरंत बहाल करने का निर्देश दिया गया है, जो प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति बहाल करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इससे पहले मंत्री ने जनता की शिकायतें सुनने के लिए जम्मू के बठिंडी हाइट्स का दौरा किया। डीडीसी सदस्य टी.एस. टोनी और जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, राणा ने निवासियों को आश्वस्त किया कि सरकार पेयजल की निर्बाध पहुँच सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में डीडीसी अध्यक्ष भारत भूषण, विधायक चैधरी विक्रम रंधावा, अरविंद गुप्ता, शाम लाल शर्मा, डॉ. नरिंदर सिंह, डीडीसी सदस्य तरनजीत सिंह टोनी और जम्मू नगर निगम आयुक्त, जम्मू के उपायुक्त, आईएंडएफसी, जल शक्ति और यूईईडी जम्मू के मुख्य अभियंताओं के साथ-साथ अधीक्षण अभियंताओं और कार्यकारी अभियंताओं सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया