नेशनल अवामी यूनाइटेड पार्टी ने गुज्जर नगर में राहत सामग्री बाँटी
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। नेशनल अवामी यूनाइटेड पार्टी के सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज कर दिए हैं। शनिवार को पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह महाराज की अगुवाई में टीम ने गुज्जर नगर का दौरा किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभावि
नेशनल अवामी यूनाइटेड पार्टी ने गुज्जर नगर में राहत सामग्री बाँटी


जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। नेशनल अवामी यूनाइटेड पार्टी के सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज कर दिए हैं। शनिवार को पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह महाराज की अगुवाई में टीम ने गुज्जर नगर का दौरा किया।

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री और कपड़े वितरित किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी हर संभव मदद जारी रखेगी और ज़रूरतमंद लोगों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। संजय सिंह महाराज ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता