बसोहली में महल गिरने से मॉडल मिडिल स्कूल को नुकसान
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। बसोहली रामलीला मैदान के पास स्थित पुराना महल अचानक ढह गया जिससे मॉडल मिडिल स्कूल बसोहली की इमारत को भारी नुकसान पहुँचा। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसी के साथ पास ही स्थित जल शक्ति विभाग की इम
बसोहली में महल गिरने से मॉडल मिडिल स्कूल को नुकसान


जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। बसोहली रामलीला मैदान के पास स्थित पुराना महल अचानक ढह गया जिससे मॉडल मिडिल स्कूल बसोहली की इमारत को भारी नुकसान पहुँचा। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।

इसी के साथ पास ही स्थित जल शक्ति विभाग की इमारत को भी असुरक्षित घोषित कर खाली करवाया गया। विभाग के एईई जोगेश शर्मा ने जानकारी दी कि असुरक्षित भवन से सारा रिकॉर्ड और सामान सुरक्षित निकाल लिया गया है।

फिलहाल जल शक्ति विभाग का कार्यालय अस्थायी तौर पर बीएसएनएल एक्सचेंज के नजदीक स्थित सरकारी इमारत में शिफ्ट कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता