पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम हो महाराजा अग्रसेन के नाम पर : सम्‍मेलन
रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग की है। यह जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने शनिवार को संवाद
मीडिया को जानकारी देते सुरेश चंद्र अग्रवाल समेत अन्य


रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग की है। यह जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने शनिवार को संवाददाताओं को दी।

उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रवर्तक और अग्रवाल समाज के जनक माने जाते हैं। उन्होंने एक रुपया और एक ईंट के सिद्धांत से समाज को संगठित किया, जिसका परिणाम है कि आज अग्रवाल समाज पूरे विश्व में सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है। कुएं, बावड़ी, धर्मशाला, पनशाला, अस्पताल जैसी अनेक सुविधाएं समाज की ओर से निर्मित की गई हैं।

सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने कहा कि संस्थान ने स्मरण कराया कि महाराजा अग्रसेन लगभग 5185 वर्ष पूर्व भगवान श्रीराम की 34वीं पीढ़ी में सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल के शासक थे। भारत सरकार पहले भी उनके सम्मान में युद्धपोत का नामकरण कर चुकी है और 1976 में डाक टिकट भी जारी किया था। देशभर की कई सड़कों का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है। यदि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया जाता है तो यह करोड़ों अग्रवाल समाज का सम्मान बढ़ाने वाला कदम होगा और सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी स्टेशन का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने की मांग कर चुकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar