Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रांची में 2200 बेड का विश्व-स्तरीय किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित करने की घोषणा की है। अंसारी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह मेरे निरंतर प्रयासों और झारखंडवासियों के आशीर्वाद का परिणाम है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य एक नई क्रांति की ओर बढ़ रहा है। इस अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
डॉ अंसारी ने विश्वास जताया कि यह विश्व-स्तरीय अस्पताल न केवल झारखंड, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार की पहल पर राज्य सरकार पहले से 'मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना' के तहत किडनी, लीवर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में 15 लाख रुपये तक की सहायता दे रही है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेमोडायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब राज्य में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू होने जा रही है।
इससे पहले पुराने मित्र आंद्रेई कोल्मोगोरोव ने आवास में आकर मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात की और अस्पताल बनाने का प्रस्ताव रखा। मंत्री ने बताया कि यह परियोजना ऑस्टिन हॉस्पिटल एंड सर्विस (ऑस्ट्रेलिया) और झारखंड सरकार की साझेदारी में पूरी होगी।
मुलाकात के दौरान कंपनी के सीईओ और डॉ. अंसारी के पुराने मित्र आंद्रेई कोल्मोगोरोव ने कहा कि उनका लक्ष्य झारखंड को हेल्थकेयर का हब बनाना है। वे बड़े पैमाने पर निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को राजनीति से दूर रखने की जरूरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar