Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। सद्भावना पहल के तहत भारतीय सेना ने प्रोजेक्ट शिक्षा की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के बच्चों को चकलसालता और मिथ्यानिगाला में ट्यूशन कक्षाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह परियोजना 12 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक चलेगी। इस पहल का उद्देश्य घुमंतु और दूरदराज़ क्षेत्रों से आने वाले बच्चों की शैक्षिक कमी को दूर करना है। नियमित ट्यूशन सहयोग के ज़रिए उन्हें प्रमुख विषयों में मज़बूत नींव प्रदान की जा रही है ताकि उनकी शैक्षणिक उपलब्धियां बेहतर हों और वे उच्च शिक्षा की ओर बढ़ सकें।
कार्यक्रम को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से उत्साहजनक समर्थन मिला है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता और महत्व लगातार बढ़ रहा है। शैक्षणिक सहायता के साथ-साथ इस पहल में व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास बढ़ाने और बच्चों को समान अवसर उपलब्ध कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रोजेक्ट शिक्षा गुज्जर और बक्करवाल परिवारों के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारतीय सेना की समावेशी विकास, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 10 सितंबर को यह परियोजना संपन्न होगी, जो इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में एक अहम मील का पत्थर साबित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा