तुलैल के कशपत गांव में लगी आग
बांदीपोरा, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में तुलैल के काशपत गांव में आज भीषण आग लग गई जिससे कई संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गई अधिकारियों ने कहा कि आग एक आवासीय घर से शुरू हुई और लकड़ी के निर्माण के कारण तेजी से पास की स
तुलैल के कशपत गांव में लगी आग


बांदीपोरा, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में तुलैल के काशपत गांव में आज भीषण आग लग गई जिससे कई संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गई अधिकारियों ने कहा कि आग एक आवासीय घर से शुरू हुई और लकड़ी के निर्माण के कारण तेजी से पास की संरचनाओं में फैल गई।

आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सेना, पुलिस और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया।

एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि आग की लपटों को पूरी तरह से बुझाने और नुकसान का आकलन करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA