बारिश-बाढ़ से प्रभावित लोगों और किसानों को मुआवज़ा देने की मांग : आप नेता
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी गुरमीत सिंह बाघी ने हाल ही में आई भारी बारिश, बाढ़, जलभराव और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त मुआवज़ा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मानसूनी बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर
बारिश-बाढ़ से प्रभावित लोगों और किसानों को मुआवज़ा देने की मांग : आप नेता


जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी गुरमीत सिंह बाघी ने हाल ही में आई भारी बारिश, बाढ़, जलभराव और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त मुआवज़ा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मानसूनी बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर वेनेज़ की तरह दिखाई देने लगा है, क्योंकि कई क्षेत्रों में सड़कें और गलियां जलभराव से डूबी रहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियों ने समय पर नालों की सफाई नहीं की, जिसके कारण हालात और बिगड़ गए।

बाघी ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से कई इलाकों में तबाही मची है, जिससे जन-धन की भारी हानि हुई है। कई लोगों के घरों में पानी घुसने से उनकी संपत्ति बर्बाद हो गई है। सरकार को तत्काल प्रभावित परिवारों का पुनर्वास सुनिश्चित करना चाहिए और घरों व संपत्तियों को हुए नुकसान का मुआवज़ा देना चाहिए। उन्होंने विशेष तौर पर किसानों के नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि खड़ी फसलें, फलदार पेड़ और सब्जियां बर्बाद हो गई हैं। सरकार को तुरंत टीमें भेजकर नुकसानों का आकलन कराना चाहिए और प्रभावित किसानों को मुआवज़ा देना चाहिए ताकि वे आर्थिक क्षति से उबर सकें।

बाघी ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन से हुई तीर्थयात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन से आग्रह किया कि मृतकों के परिजनों को शीघ्र ही पर्याप्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि इस गंभीर प्राकृतिक आपदा के समय सरकार को ज़मीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा