कांग्रेस ने पार्टी के पुनर्गठन के तहत चयन प्रक्रिया बढाई
रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों के पुनर्गठन के लिए चल रही चयन प्रक्रिया की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। इस प्रक्रिया के तहत अब तक लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे संबंधित देते हुए मीडिया विभाग के चेयर
कांग्रेस की फाइल फोटो


रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों के पुनर्गठन के लिए चल रही चयन प्रक्रिया की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। इस प्रक्रिया के तहत अब तक लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इससे संबंधित देते हुए मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने चर्चा कर निर्णय लिया है कि चयन प्रक्रिया की अवधि को सात दिनों के लिए और बढ़ाई जाएगी।

मुंजनी ने कहा कि अब इस प्रक्रिया की नई अंतिम तिथि सात सितंबर निर्धारित की गई है।

इस चयन प्रक्रिया में कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता वंचित न रह जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक व्हाट्सएप नंबर 9059808833 जारी किया है। यह नंबर अगले सात दिनों तक सक्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस नंबर पर केवल जय कांग्रेस संदेश भेजकर आवेदन लिंक प्राप्त कर सकते हैं और बड़ी सरलता से अपना आवेदन कर सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak