Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुख्यमंत्री ने 76वें वन महोत्सव का खेडा जिले के गळतेश्वर से राज्यव्यापी प्रारंभ कराया
गांधीनगर, 30 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को 76वें वन महोत्सव का राज्यव्यापी प्रारंभ कराते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशादर्शन में गुजरात ने सर्वग्राही पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का इकोसिस्टम तैयार किया है।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 76वें वन महोत्सव अंतर्गत राज्य के 24वें सांस्कृतिक वन के रूप में खेडा जिले के गळतेश्वर में 7 हेक्टेयर में निर्मित गळतेश्वर वन का लोकार्पण किया। उन्होंने गुजरात स्टेट वेटलैंड ऑथोरिटी की वेबसाइट की लॉन्चिंग, ग्राम वन निर्माण तथा पट्टी बुवाई (स्ट्रिप फार्मिंग) की उपज के चेक का ग्राम एवं तहसील पंचायतों को वितरण और वन विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को चेक का वितरण किया।
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों का सामना करने के लिए गुजरात ने लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायर्नमेंट–मिशन लाइफ, हरित ऊर्जा के लिए रिन्यूएबल एनर्जी एवं सोलर रूफटॉप, जल संचय के लिए ‘कैच द रेन’ एवं अमृत सरोवरों का निर्माण तथा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अंतर्गत पेड़-पौधों की बुवाई से हरियाली क्रांति द्वारा पर्यावरण संतुलन से युक्त विकास किया है।
उन्होंने ‘हम प्रकृति से प्रेम करेंगे, तो प्रकृति हमारा ध्यान रखेगी’ का उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हम तो पौधे में परमात्मा तथा जीव में शिव देखने वाले लोग हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने भी पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण को हमेशा प्रायोरिटी दी है। इस उद्देश्य से उन्होंने वन महोत्सव का परंपरागत प्रारूप बदल कर वन के साथ जन-जन को जोड़ा है और वन महोत्सवों को जन महोत्सव बनाया है।
पटेल ने बताया कि ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान, राज्य में मियावाकी पद्धति से 207 वन कवच निर्माण, लगभग 82 नमो वड वन आदि की सफलता के परिणामस्वरूप वन क्षेत्र से बाहर का ग्रीन कवर बढ़कर 1143 वर्ग किलोमीटर हुआ है।
उन्होंने उल्लेख किया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में गुजरात ने गत वर्ष 17.50 करोड़ पौधे लगाने के साथ देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और इस वर्ष ‘एक पेड़ मां के नाम’ 2.0 में समग्र राज्य में 10.35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।
इस कार्यक्रम में खेडा के सांसद देवूसिंह चौहाण, पंचमहाल के सांसद राजपालसिंह जादव, ठासरा के विधायक योगेन्द्रसिंह परमार, नडियाद के विधायक पंकजभाई देसाई, महुधा के विधायक संजयसिंह महिडा, मेहमदाबाद के विधायक अर्जुनसिंह चौहाण, कपडवंज के विधायक राजेशभाई झाला, मातर के विधायक कल्पेशभाई परमार, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad