Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अंबफल्ला स्थित वृद्धाश्रम (होम फॉर द एज्ड एंड इन्फर्म) ने राहत कार्यों में हाथ बढ़ाया है। शनिवार को वृद्धाश्रम की टीम ने जम्मू जिले के बोर कैंप, मंगू चक, नंदवाल, सुरे चक सहित शहर के आसपास के कई प्रभावित गांवों में 1,000 पैक्ड लंच वितरित किए। पैक में राजमा-चावल, अचार और पानी की बोतलें शामिल थीं। इस राहत अभियान का नेतृत्व सचिव डॉ. दिनेश गुप्ता ने किया। उनके साथ संयुक्त सचिव विजय गुप्ता, समिति सदस्य सतपाल शर्मा, पंकज गुप्ता, आर.सी. वैद्य, आजीवन सदस्य राजिंदर सिंह और पूर्व सरपंच परविंदर सिंह भी शामिल रहे।
बाढ़ से कई परिवारों के घर और बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे भोजन और पानी जैसी आवश्यकताओं की गंभीर कमी हो गई है। वृद्धाश्रम के अध्यक्ष आई.डी. सोनी ने आपदा से उत्पन्न कष्टों पर चिंता जताते हुए कहा कि संकट के समय में हर छोटा प्रयास मायने रखता है और यह राहत वितरण प्रभावित परिवारों को थोड़ी राहत पहुंचाने का प्रयास है। वृद्धाश्रम की टीम ने कहा कि आने वाले दिनों में भी राहत कार्य जारी रहेंगे और ज़रूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। जम्मू का यह वृद्धाश्रम सामान्यतः बुजुर्गों की देखभाल और सहयोग में सक्रिय रहता है, लेकिन बाढ़ जैसी आपदा में भी राहत कार्यों में इसकी भूमिका सराहनीय मानी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा