कई दिनों बाद जम्मू से परगवाल का सड़क संपर्क बहाल
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। लगातार चार दिन तक टूटा रहने के बाद जम्मू से परगवाल को जोड़ने वाला गड़खाल सड़क मार्ग शनिवार को बहाल हो गया। इस मौके पर विधायक अखनूर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, डीडीसी उपा
कई दिनों बाद जम्मू से परगवाल का सड़क संपर्क बहाल


जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। लगातार चार दिन तक टूटा रहने के बाद जम्मू से परगवाल को जोड़ने वाला गड़खाल सड़क मार्ग शनिवार को बहाल हो गया। इस मौके पर विधायक अखनूर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, डीडीसी उपाध्यक्ष सूरज सिंह भाऊ समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने रख खरून, फत्तू कोटली, सिधड़वां, जजयाल, सजवाल, हमीरपुर कोना व अन्य गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। फत्तू कोटली में दर्जनों मकान ढह गए और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकालकर अखनूर शिफ्ट किया गया।

विधायक ने पीडब्ल्यूडी, पीडीडी और पीएचई विभाग को सड़क, बिजली व पानी की आपूर्ति तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार और बीडीओ को विस्तृत क्षति रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने किसानों की मांग को भी जायज ठहराया कि मुआवजा केवल जमीन मालिकों को नहीं, बल्कि काश्तकारों को भी दिया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि चिनाब नदी के चैनलाइजेशन और परगवाल-इंद्रिपत्तन पुल का कार्य तेजी से पूरा कराने का मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। विधायक ने राहत कार्यों में स्थानीय युवाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उन्होंने ग्रामीणों व बीएसएफ जवानों की जान बचाकर मिसाल पेश की है।

डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलते हुए हर संकट में जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि पूरे जम्मू-कश्मीर में नुकसान का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट केंद्र को सौंपी जाएगी, ताकि विशेष राहत पैकेज जारी हो सके। इस अवसर पर पवन सिंह, मोहन लाल, कश्मीर सिंह, कुलदीप सिंह, भूपिंदर सिंह, कैप्टन यशपाल, अजय मनहास, अशोक खजूरिया, सोनिया वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा