Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामबन, 30 अगस्त (हि.स.)। कई भूस्खलनों और धंसी हुई जगहों के कारण पहले से ही यातायात के लिए बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को रामबन ज़िले के ख़ूनी नाला खंड के सामने करालना गाँव के पास हुए भीषण भूस्खलन के बाद यातायात फिर से बाधित हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि नए भूस्खलन ने संकट को और बढ़ा दिया है जिससे लगातार बहाली के प्रयासों के बावजूद सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। सैकड़ों ट्रक, बसें और यात्री वाहन राजमार्ग के दोनों ओर फँसे हुए हैं क्योंकि कर्मचारी और मशीनें जमा हुए मलबे को हटाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच हर मौसम में संपर्क का एकमात्र साधन यह राजमार्ग बारिश के कारण लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण पिछले कई दिनों से बंद है। इस ताज़ा घटना ने मरम्मत कार्य की गति और धीमी कर दी है जिसके बारे में अधिकारी मानते हैं कि इसमें शुरुआत में अनुमान से ज़्यादा समय लग सकता है।
यातायात विभाग के सूत्रों ने बताया कि सड़क साफ़ करने वाली टीमों के लिए स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई है जिन्हें भारी मलबे के साथ-साथ नए पत्थरों के गिरने का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने यात्रियों से अगली सूचना तक राजमार्ग पर यात्रा न करने की अपील की है।
लंबे समय तक बंद रहने से घाटी में आवश्यक वस्तुओं, ईंधन और जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है और फंसे हुए यात्री बार-बार राजमार्ग बंद होने पर निराशा व्यक्त कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता