Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से शनिवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 168वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन हुआ। भंडारे में सैकडों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
भक्तों ने भजनों के साथ ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने की प्रार्थना की और भक्ति भाव से ओत-प्रोत होकर प्रसाद ग्रहण किया।
अनुष्ठान में भंडारे में नमक-अजवाइन पुड़ी, वेज पुलाव, आलू-लौकी-चना की सब्जी, केसर भोग, भुजिया और विशेष खीर-चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद की शुद्धता की देखरेख निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने की।
परिवर्तनी एकादशी पर विशेष दर्शन को लेकर अध्यक्ष गोपाल मुरारका ने सभी श्याम भक्तों से परिवार सहित शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की।
मंडल ने बताया कि तीन सितंबर (परिवर्तनी एकादशी) पर मंदिर के पट प्रातः पांच बजे से देर रात तक खुले रहेंगे। सुबह मंगला आरती, 8:30 बजे श्रृंगार आरती और रात्रि 9:30 बजे से अखंड ज्योति के साथ संकीर्तन एवं भजन-संध्या का आयोजन होगा।
भंडारे में पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, राजीव मित्तल, रमेश गुप्ता, विष्णु चौधरी, रोहित अग्रवाल सहित मंडल के अन्य कार्यकर्ता और श्रद्धालू मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar