सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का विधानसभा घेराव कार्यक्रम स्थगित
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का विधानसभा घेराव कार्यक्रम स्थगित


खूंटी, 3 अगस्त (हि.स.)। राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को देखते हुए सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की ओर से चार से सात अगस्त तक आहूत विधानसभा घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन पांच सितंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम यथावत रहेगा।

सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा मंत्री और गुरुजी के स्वास्थ्य को देखते हुए, जो राज्य के बाहर इलाजरत हैं ऐसे में किसी प्रकार का आंदोलन करना मानवता एवं संवेदनशीलता के प्रतिकूल होगा। समस्त सहायक अध्यापक दोनों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम यथावत है। पूरे राज्य के लगभग 55000 सहायक अध्यापक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि समान काम का समान वेतन, 1700 सहायक अध्यापकों की छटनी, अनुकंपा की जटिलता आदि को लेकर घेराव कार्यक्रम की तैयारी की गई थी, लेकिन दो प्रमुख लोगों की तबीयत को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा