Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 3 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार और एक स्थानीय समाचार पत्र के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह के निधन पर सभी तबके के लोगों ने गहरा शोक जताया है। अपनी संवेदना व्यक्त करते लोगों ने कहा कि झारखंड ही नहीं, सम्पूर्ण पत्रकारिता जगत ने एक ऐसी विचारधारा को खो दिया है, जो सच्चाई, जनसरोकार और निर्भीक अभिव्यक्ति की पहचान थी। केंद्रीय मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की पत्रकारिता के पुरोधा हरिनारायण सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने निष्पक्ष, निर्भीक और जनपक्षधर पत्रकारिता को नई दिशा दी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को शक्ति प्रदान करें।
कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि हरिनारायण सिंह के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपना अमूल्य योगदान दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहने की हिम्मत दें।
जिला परिषद कोडरमा अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि हरिनारायण सिंह एक पत्रकार ही नहीं, एक सामाजिक संरक्षक भी थे। उनकी पत्रकारिता में आम जन की आवाज़ सुनाई देती थी। आज एक युग समाप्त हो गया। वे पत्रकारिता के उस दौर के प्रतिनिधि थे जहां सिद्धांत पहले और स्वार्थ बाद में आता था।
बीएसपीएस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव समीर ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार और हमलोगों के अभिभावक हरिनारायण सिंह के निधन की सूचना से अत्यंत व्यथित हूं। उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से दशकों तक समाज की सेवा की। अभिभावक बतौर हमेशा मार्गदर्शन किया, एक दशक से ज्यादा उनके सानिध्य में काफी कुछ सीखने को मिला। उनका लेखन, उनका जीवन, हम सबके लिए प्रेरणादायक है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने कहा कि हरिनारायण सिंह जैसे प्रतिबद्ध और निर्भीक पत्रकार का जाना केवल व्यक्तिगत क्षति नहीं, बल्कि पत्रकारिता की नैतिक शक्ति का क्षरण है। वे हम सबके अभिभावक और प्रेरणा के स्रोत थे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर