Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उन्नाव, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार काे आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पत्रकाराें से कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी उस बदलाव की एक सशक्त आवाज बनकर उभरी है।
संजय सिंह ने उन्नाव प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव को नजरबंद किया जाना और सरकारी स्कूलों को बंद करना लोकतंत्र का दमन है। उन्होंने इसे जनता की आवाज दबाने की कोशिश करार दिया और चेतावनी दी कि आम आदमी पार्टी इसे लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्हाेंने कहा कि जनता उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है।
इससे पहले पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सिंह और प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल का स्वागत किया। इस दाैरान राज्यसभा सांसद ने पदाधिकारियाें और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए संगठन की जमीनी स्थिति और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित