Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नगांव (असम), 03 अगस्त (हि.स.)। असम पुलिस ने गाय तस्करी के खिलाफ नगांव जिला के कलियाबोर-सामागुरी में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई में गाय तस्करी के एक बड़े गिरोह को खुलासा किया है।
नगांव पुलिस ने रविवार को बताया कि कलियाबोर सीडीएसपी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान एक साथ 20 गाय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि पिछले 6 महीने से कलियाबोर क्षेत्र में चोरों द्वारा ग्रामीणों के घरों से चोर मवेशियों की चोरी कर लग्जरी वाहनों के जरिए उनकी तस्करी करते आ रहे थे।
हाल ही में गाय चोर पर निशाना बनाते हुए कलियाबोर पुलिस ने फायरिंग की थी। पुलिस की गोली गाय चुराने वाले चोर के लग्जरी गाड़ी में लगी थी। इस दौरान लग्जरी गाड़ी से 4 गायें बरामद हुई थीं। साथ ही एक गाय चोर को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार चोर से हुई पूछताछ में यह पता चला कि चोर गायों को चुराने के लिए बेहोशी वाला स्प्रे छिड़ककर गायों को बेहोश कर लग्जरी गाड़ी के जरिए लेकर फरार हो जाते थे। चोरों की इस करतूत का पता चलते ही पुलिस ने चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया। लंबे समय तक चले अभियान के दौरान एक साथ 20 मवेशी चोरों की गिरफ्तारी हुई है।
उल्लेखनीय है कि अब तक कलियाबोर में 103 गायों की चोरी की घटनाएं हुई हैं। पुलिस गिरफ्तार चोरों से सघन पूछताछ जारी रखे हुए है---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय