श्रीभूमि में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार, देश वापस भेजा गया
असमः मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर गिरफ्तार किये गये अवैध घुसपैठियों की तस्वीर


कछार (असम), 3 अगस्त (हि.स.)। भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में असम पुलिस ने एक बार फिर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। शनिवार रात श्रीभूमि जिले में अवैध रूप से भारत में घुसे इन तीन घुसपैठियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

पुलिस के मुताबिक, वैध दस्तावेजों के बिना देश में प्रवेश करने वाले इन बांग्लादेशी नागरिकों को रविवार को उनके देश वापस भेज दिया गया। इस पूरे मामले की जानकारी असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुए दी।

मुख्यमंत्री ने दोहराया, “किसी भी घुसपैठिये का असम या भारत की भूमि पर स्वागत नहीं किया जाएगा।” उन्होंने साफ किया कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर बेहद गंभीर है और पहले भी यह बात कही गई है।

मुख्यमंत्री ने घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए असम पुलिस की सराहना भी की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश