Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 3 अगस्त (हि.स.)। बीते शनिवार शाम काे पुलिस चौकी केदारनाथ पर एक नेपाली कंडी वाला अपने साथ तकरीबन 8 वर्ष के एक बालक को लेकर आया। उसने बताया कि उत्तर प्रदेश के 18 यात्रियों का ग्रुप जो कि गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल यात्रा पर चले थे और सभी आगे पीछे हो गए हैं और उसका उनसे कोई संपर्क ना हो पाने के कारण बालक को पुलिस के सुपुर्द पोर्ट किया गया।
केदारनाथ पुलिस द्वारा बालक को हीटर के पास बिठाकर, भोजन कराकर व गरम कम्बल देकर बिठाया गया। साथ ही उसके परिजनों की ढूंढ खोज की गई। परिजनो के मिलने पर बालक एकांश को उसके पिता के सुपुर्द किया गया जिनके द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति