आवारा कुत्तों का आतंक : 47 से अधिक लोग कुत्तों के हमले से हुए घायल
आवारा कुत्तों का आतंक


कोंडागांव, 3 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यालय में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर के विभिन्न चौक-चौराहों, कॉलोनियों, सार्वजनिक स्थलों और राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कुत्तों का झुंड खुलेआम घूमता नजर आ रहा है।

बढ़ती कुत्तों की संख्या के चलते आमजन, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग, भय और असुरक्षा की भावना के साथ घर से निकल रहे हैं। सुबह-शाम स्कूल जाने वाले बच्चों और काम पर निकलने वाले लोगों के लिए सड़क पर चलना चुनौती बन गया है। कई स्थानों पर आवारा कुत्तों द्वारा राहगीरों को दौड़ाने और हमला करने की घटनाएं सामने आई हैं।

जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार केवल जुलाई माह में ही 47 से अधिक लोग कुत्तों के काटने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे हैं। ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि समस्या अब केवल असुविधा नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य और सुरक्षा का गंभीर संकट बन चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे