तूफान फ्लोरिस को लेकर ब्रिटेन में गंभीर चेतावनी जारी, स्कॉटलैंड के लिए ‘एम्बर’ अलर्ट
तूफान फ्लोरिस से ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में चेतावनी जारी


लंदन, 03 अगस्त (हि.स.)। यूनाइटेड किंगडम में सोमवार को आने वाले तूफान फ्लोरिस (स्टॉर्म फ्लोरिस) को लेकर मौसम विभाग ने गंभीर चेतावनी जारी की है। स्कॉटलैंड के लिए ‘येलो’ चेतावनी को बढ़ाकर ‘एम्बर’ अलर्ट में बदल दिया गया है। मौसम विभाग ने चेताया है कि यह तूफान जान और माल के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

तूफान फ्लोरिस के सोमवार सुबह यूके के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, “समुद्री लहरों और समुद्र तटों से उड़ते मलबे” के कारण चोटें लगने और जान को खतरा होने की आशंका है। मौसम विभाग ने फ्लोरिस के कहर का अनुमान लगाते हुए स्कॉटलैंड में सोमवार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक एम्बर अलर्ट जारी रहेगा। वहीं उत्तरी आयरलैंड और उत्तरी इंग्लैंड में सुबह छह बजे से आधी रात तक येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

मुख्य मौसम विज्ञानी मैथ्यू लेनहर्ट ने बताया है कि स्कॉटलैंड में पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा से असामान्य रूप से तेज हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में इनलैंड इलाकों (समुद्र से दूर या शहर के आंतरिक भाग) में 40 से 50 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं पर्वतीय और तटीय इलाकों में हवाओं की रफ्तार 60 से 70 मील प्रति घंटा हो सकती है।

इसके अलावा पश्चिम से भारी बारिश की संभावना है, जो सबसे पहले आयरलैंड को प्रभावित करेगी और फिर स्कॉटलैंड, उत्तरी वेल्स और उत्तरी इंग्लैंड तक पहुंचेगी। हाईलैंड्स और लेक डिस्ट्रिक्ट जैसे क्षेत्रों में एक घंटे में 16 से 32 मिमी तक वर्षा हो सकती है।

सरकारी एजेंसियों और मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोमवार को यात्रा करने से बचें और स्थानीय अलर्ट पर नजर रखें। तूफान के दौरान घर में रहना ही सबसे सुरक्षित विकल्प बताया गया है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय