देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में अबतक 45.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
बाबा बैद्यनाथ धाम में  श्रद्धालु


बाबा बैद्यनाथ धाम में  श्रद्धालु


रांची, 03 जुलाई (हि.स.)। सावन माह में देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को तड़के 04:22 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हुआ।

सभी श्रद्धालुओं को बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच जलार्पण कराया जा रहा है।

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाइन गुंजायमान हो गया है। सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण कर रहे हैं। कांवरिया सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जलार्पण करते हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार सावन मेला में अब तक कुल 45 लाख 75 हजार 835 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जर्लापण किया है। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण करने आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर लगातार डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग रुट लाइन और मंदिर परिसर का जायजा लेते देखे गये। दोनों अधिकारियों ने आखिरी सोमवारी को लेकर चार अगस्त को भीड़ के मद्देनजर तैनात सभी पुलिसकर्मियों और दंडाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे