(संशाेधित) झांसी के 2.06 लाख कृषकों के खाते में पहुंची सम्मान राशि, किसानाें ने जताई खुशी
(संशाेधित) झांसी के 2.06 लाख कृषकों के खाते में पहुंची सम्मान राशि, किसानाें ने जताई खुशी


नाेट : हेडिंग में संशाेधन के साथ पुन: जारी

झांसी, 3 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त बैंक खातों में पहुंच गई है। यूपी के झांसी जिले के 2,06,766 कृषकों के खाते में 41 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि पहुंचते ही उनके चेहरे खिल उठे।

दरअसल, शनिवार काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानाें के खाताें में स्थानांतरित की थी। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला मुख्यालय, सभी विकासखंड सभागार, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, सहकारिता विभाग की मंडियां, मंडी, कृषक उत्पादन संगठन के कार्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रसारित प्रदर्शित किया गया था। इस याेजना में जिले के कुल 2,06,766 कृषक लाभांवित हुए हैं। बैंक खाताें में धनराशि आने से किसान खुश हैं। किसान ब्रजनन्दन ने कहा कि किसानाें काे सम्मान राशि

मिलने से वे बहुत खुश हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी काे धन्यवाद देते हैं। एक अन्य किसान सीताराम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कृषकाें का मसीहा बताया।

हिन्दुस्थान समाचार