Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर,3 अगस्त (हि.स.) | श्री श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तिमरपुर में शुभम सर्वम चैरिटेबल ब्लड बैंक बिजनौर की ओर से रविवार काे विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पति व वरिष्ठ भाजपा नेता मौसम चौधरी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि व अस्पताल के चेयरमैन चौ. ब्रह्मपाल सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया
जिसमें हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी,एचआईवी वीडीआरएल ,मलेरिया जैसी प्रमुख खून की जांच नि:शुल्क की गई तथा लगभग 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि मौसम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लड डोनेशन एक जन सेवा का पुनीत कार्य है । इस पुनीत कार्य द्वारा किसी व्यक्ति के द्वारा डोनेट किया गया ब्लड दूसरे अन्य व्यक्ति की जान बचाता है। हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कामेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लड डोनेट करने वाला व्यक्ति विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकता है । हार्ट अटैक का खतरा कम होता है तथा कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है । शरीर में नया खून बनने से तंदरुस्ती बनी रहती है । आयरन की मात्रा संतुलित रहती है जिससे खून गाढ़ा नहीं होता है और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी घटता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मोनिका यादव, रुस्तम यादव, मण्डावर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार अहलावत आदमपुर मंडल अध्यक्ष पुष्पराज कमल, मोहम्मदपुर देवमल मंडल अध्यक्ष दीपक मंडल , मंडल महामंत्री आशीष शर्मा, वरुण राजपूत, मोनू कश्यप ,सुरभी सिंह जिला मीडिया प्रभारी व हॉस्पिटल प्रबंधक विक्रांत चौधरी, मुकेश कुमार एड.,नीटू सिंह, डॉ शिवम कुमार ,डॉ अर्पिता सैनी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र