Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-जांच कराकर चुनाव स्थगित कराने की मांग
पूर्वी चंपारण,03 अगस्त (हि.स.)। जिले में सहकारिता को जेबकारिता बनाकर सहकारिता आंदोलन को पलीता लगाने की एकबार फिर तैयारी की जा रही है। इसका बड़ा उदाहरण अगामी 26 अगस्त को होने वाले जिले के उन आठ पैक्सो के चुनाव में उभर कर सामने आया है। जहां बताया जा रहा है,कि सहकारिता के पदाधिकारी गण त्रृटिपूर्ण मतदाता सूची के आधार पर पैक्स चुनाव कराने की तैयारी में जुटे है।
इसको लेकर बंजरिया प्रखंड के अजगरी पंचायत निवासी चंद्रभूषण पांडेय ने जिलाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन पत्र देकर बताया है,कि अजगरी पैक्स का चुनाव जिस मतदाता सूची के आधार पर होना है,उसमें बड़ी संख्या में नाबालिग व मृत लोगों का नाम दर्ज है। पत्र में बताया है कि 26 अगस्त को बंजरिया के अजगरी पैक्स का चुनाव होना है। जिस मतदाता सूची के आधार पर चुनाव होना है उसमें क्रम संख्या 1, 21, 27, 28, 30, 35, 36, 40, 43, 46 पर मृत लोगों का नाम दर्ज है।
ऐसे करीब तीन सौ लोग है,जो मृत हो चुके है।लिहाजा ऐसे मृत लोगो के नाम पर बोकस वोटिग होने की संभावना है।इसके साथ ही अजगरी पैक्स के मतदाता सूची में करीब पचास से साठ नाबालिग बच्चो का नाम शामिल किया गया हैं।वही सूची में कुछ ऐसे वोटर के भी नाम शामिल है,जो हालिया परिसीमन में नगर निगम क्षेत्र में चले गये हैं।श्री पांडेय ने कहा है,कि सूची में कई ऐसे भी नाम है,जिनकी दोहरी प्रवष्टि है।सबसे बड़ी बात तो यह है,कि निष्पक्ष और पारदर्शी पैक्स चुनाव कराने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियो को है उन्होने इस त्रृटिपूर्ण मतदाता सूची को वैध बताकर वेरीफाई करते हुए स्वच्छ चुनाव होने दावा किया है,लिहाजा लोगो ने चुनाव में धांधली और पक्षपात होने की आशंका जताते हुए डीएम से वोटर लिस्ट की जांच कराते हुए पैक्स चुनाव स्थगित करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार