Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 3 अगस्त (हि.स.)। जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर नौ जुआरियों भरत साहू, रोहित भंडारी , कुणाल यादव, अजीत कुमार चौहान, संतोष कुमार, सरोज, आयुष कुमार महावर, इमरान खान एवं अविनाश सोलंकी को पकड़ा है। सभी आरोपितों को आज रविवार को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर गया है। इससे पहले भी 31 जुलाई को 12 जुआरियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पुलिस पैदल, मोटरसाइकिल और रात्रि गस्त के माध्यम से पेट्रोलिंग बढ़ा रही है। आपराधिक मामलों और शहर के असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान में थाना प्रभारी मनीष नागर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, निरीक्षक राम कुमार साव, उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, उप निरीक्षक रामेश्वर चतुर्वेदी और अन्य पुलिसकर्मियों का याेगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे