अवैध बालू उठाव पर पुलिस की छापेमारी, चार ट्रैक्टर जब्त
अवैध रूप से बालू परिवहन करते वाहन जब्त


पश्चिम सिंहभूम, 3 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले के तांतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलीगढ़ा नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव की गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तांतनगर एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार को छापेमारी कर चार ट्रैक्टरों को बालू के साथ जब्त किया है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने तांतनगर एवं मुफस्सिल थाना प्रभारियों को बिना देरी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। दोनों थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से बालू भराई कर रहे चार ट्रैक्टरों को रंगे हाथ पकड़ा।

मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सरकार की ओर से किसी भी बालू घाट की नीलामी नहीं की गई है तथा सभी घाटों पर बालू उठाव प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ ठेकेदार स्थानीय ग्रामीणों से सांठगांठ कर चोरी-छिपे बालू का अवैध परिवहन कर रहे हैं।उन्होंने आगे बताया कि जब्त किए गए चारों ट्रैक्टरों को बालू सहित तांतनगर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

चंद्रशेखर ने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की छापेमारी लगातार चलती रहेगी। उन्होंने अवैध बालू कारोबार में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक