ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की माैत, दाे घायल
सड़क किनारे खेत में पलटा ट्रैक्टर


सूरजपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। जिले के श्यामनगर गांव में रविवार को ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की माैत हाे गई है। वहीं दाे युवक गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं। घटना प्रेमनगर थाना के उमेशवरपुर चौकी क्षेत्र की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में एक युवक शिव नारायण सिंह की मौत हो गई है। सड़क किनारे खेत में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इनमें से एक की स्थिति ज्यादा गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

पुलिस के अनुसार घटना के दौरान ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे। वह खेत जोतकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे युवक दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। एक को पैर पर गंभीर चोटें आई है।

घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी संजय यादव और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल इलाज के लिए प्रेम नगर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। वहीं मृतक का शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल