जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत, चार व्यक्ति घायल
जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत, चार व्यक्ति घायल


उदालगुरी (असम), 03 अगस्त (हि.स.)। उदालगुरी जिले के माजबाट में रविवार तड़के असम-अरुणाचल सीमावर्ती शिकारीदांगा 2 नंबर बगोरीबारी में जंगली हाथी के हमले में लावण्या बोड़ो (42) महिला की मृत्यु हो गई। जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों की पहचान रविलाल हेमब्रम (51), मारियम सुरेन (45), पलटन हेमब्रम (12), लक्ष्मी हेमब्रम (10) के रूप में हुई है। हाथी के हमले के बीच गोदी में 4 माह के छोटे बच्चों को लेकर परिवार की एक महिला और एक अन्य व्यक्ति हाथी के पेट के नीचे से छुपकर भागते हुए अपनी जान बचाने में सफल रहे। उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश से खाद्य की तलाश में आए हाथियों का झुंड विगत काफी समय से क्षेत्र में आतंक फैला रखा है।

रविवार तड़के करीब 2.30 बजे हाथी ने तीन घरों को काफी हद तक नुकसान पहुंचाने के बाद लावण्या बोड़ो के निवास पर पहुंचकर हमला कर दिया। बरामदे में सोई हुई महिला लावण्या को देख हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने लावण्या को अपने पैरों तले रौंद कर मौत के घाट उतार दिया। दूसरी ओर घर में मौजूद मृतक लावण्य की बहू, 4 माह के संतान और पुत्र को लेकर हाथी के पेट के नीचे से गुजरते हुए अपनी जान बचाने में सफल हुई।

घटना के तुरंत बाद ही आवास पर वन विभाग के लोग उपस्थित हुए। वन विभाग ने लालपानी पुलिस की सहायता से शव को अंत्य परीक्षण के लिए उदालागुरी असामरिक अस्पताल भेजा दिया है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय