पुरमंडल में जम्मू कश्मीर टीचर फॉर्म की बैठक, जोन कमेटी का गठन
पुरमंडल में जम्मू कश्मीर टीचर फॉर्म की बैठक, जोन कमेटी का गठन


जम्मू,, 3 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा जोन पुरमंडल के अंतर्गत मंडल क्षेत्र में जम्मू कश्मीर टीचर फॉर्म द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जम्मू कश्मीर टीचर फॉर्म के राज्य अध्यक्ष गणेश खजुरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में स्थानीय शिक्षकों के साथ-साथ राज्य, जिला और जोन स्तर के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

बैठक के दौरान शिक्षा जोन पुरमंडल की नई इकाई का गठन किया गया। इसमें सुरेश शर्मा को जोन चेयरमैन, मोहम्मद असलम को प्रेसिडेंट, विशन शास्त्री को वाइस प्रेसिडेंट, महबूब को जनरल सेक्रेटरी, सुभाष चंद्र को सेक्रेटरी, सुनील शर्मा को ऑर्गेनाइज़र, मोहम्मद रियाज को कैशियर, शाह मोहम्मद को प्रवक्ता, राजकुमार को एडवाइज़र, हनीफ चौधरी को जॉइंट सेक्रेटरी और अनिल गोस्वामी को एग्जीक्यूटिव मेंबर नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर शिक्षक समुदाय के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर राज्य और जिला स्तर पर उठाकर समाधान की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।

नवनियुक्त प्रेसिडेंट मोहम्मद असलम ने सभी शिक्षकों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे। साथ ही सभी को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता