नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश, दो बांग्लादेशी नागरिक धराये
पकड़े गए दो दो बांग्लादेशी के साथ  एसएसबी जवान


सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (हि.स)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं वाहिनी, ‘सी’ कंपनी पानीटंकी की बॉर्डर इंटरैक्शन टीम ने सतर्कता दिखाते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय पकड़ा है जब वे नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे थे। पकड़े गए आरोपितों के नाम मो. नूर हुसैन खोंडोकर और मो. उमर फारूक अरमान हैं। दोनों आरोपित बांग्लादेश के निवासी हैं। एसएसबी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।

एसएसबी के अनुसार, दोनों को सीमा पार कर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। बांग्लादेशियों की पहचान होने के बाद एसएसबी ने उन्हें खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों ने एक दलाल के चंगुल में फंसकर अपने पासपोर्ट खो दिए थे। जब दोनों बांग्लादेशी एक-दूसरे से मिले, तो उन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की योजना बनाई। फिर जब उन्होंने सीमा पर प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें एसएसबी ने पकड़ लिया। आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार