Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजा सिटी, 03 अगस्त (हि.स.)। गाजा में इजराइली हमलों के बीच मानवीय संकट लगातार गहराता जा रहा है। फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे के भीतर 119 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 15 शव मलबे के नीचे से बरामद किए गए।
इस अवधि में गाजा के विभिन्न अस्पतालों में 866 घायलों को भर्ती कराया गया है। मंत्रालय ने बताया कि कई घायलों तक अब भी आपातकालीन टीमें नहीं पहुंच पाई हैं, क्योंकि वे मलबे या सड़कों पर फंसे हुए हैं।
युद्ध शुरू होने से अब तक (7 अक्टूबर 2023 से अब तक) के आंकड़ों में कुछ मृतकों की संख्या 60,839 है। जबकि 1,49,588 लोग घायल हुए हैं। 18 मार्च 2024 से ही अब तक में 9,350 मौतें हुई और 37,547 घायल हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मारे गए 119 लोगों में से 65 लोग मानवीय सहायता पाने की कोशिश कर रहे थे। इस तरह युद्ध शुरू होने से अब तक कुल 1,487 लोगों की मौत इसी वजह से हो चुकी है, जबकि 10,578 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
गाजा में लगातार जारी बमबारी और युद्ध की स्थिति के चलते चिकित्सा सेवाएं भी गंभीर रूप से प्रभावित हैं। मलबे में दबे और सड़कों पर पड़े घायल लोगों तक सहायता पहुंचा पाना मुश्किल हो गया है। स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है और स्थानीय तथा अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां हालात को संभालने के लिए तत्काल मानवीय राहत की मांग कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय